महाराष्ट्रमुख्य समाचार

इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरु

इंजीनियरिंग छात्रों के लिए राहत की खबर

मुंबई/ दि. 10 – इंजीनियरिंग छात्रों के लिए काफी राहत वाली खबर मिली है. अब इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रवेश मिल पायेगा, लेकिन इसके लिए अवधि भी रखी गई है. एमएचटी, सीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया की प्रतीक्षा खत्म हो गई है. इंजीनियरिंग प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.
इंजीनियरिंग के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन करने की अवधि 18 नवंबर तक है. बीई प्रवेश का संभावित टाईम टेबल भी घोषित किया गया है. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है. 18 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन व दस्तावेज अपलोड किये जा सकते है. 20 नवंबर तक दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया की जाएगी. 22 नवंबर को प्रारुप गुणवत्ता सूची प्रकाशित की जाएगी. सूची से संबंधित शिकायत, आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 23 से 25 नवंबर का अवधि रखा गया है. अंतिम प्राविण्यता सूची 27 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी. पहले कैप राउंड के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 27 से 30 नवंबर तक चलेगी. पहली वितरण सूची 2 दिसंबर को प्रकाशित होगी. उसके बाद प्रवेश निर्धारित करने की अवधि 3 से 5 दिसंबर रखी गई है. सीईटी सेल के टाईम टेबल के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 23 दिसंबर तक चलेगी. इससे पहले 6 दिसंबर से महाविद्यालय की ओर से अध्ययन प्रक्रिया शुरु की जा सकती है.

Related Articles

Back to top button