महाराष्ट्र

12वीं के अंकों के आधार पर मेडिकल में प्रवेश हो

 तमिलनाडु की तर्ज पर विधेयक लाने की मांग

  • महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने सीएम को लिखा पत्र

मुंबई/दि.22 – महाराष्ट्र में भी मेडिकल कॉलेजों में 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाना चाहिए. राज्य सरकार को इसके लिए तमिलनाडु की तर्ज पर विधेयक लाना चाहिए. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर यह मांग की है.
मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में पत्रकारों से बातचीत में पटोले ने कहा कि मेडिकल में दाखिले के लिए ली जाने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट के पेपर लीक होने के मामलेे सामने आये हैं. इसी कारण राज्य के विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है. इसी के चलते राज्य सरकार को भी तमिलनाडु की तर्ज पर कानून बनाना चाहिए, जिससे राज्य में विद्यार्थियों की ओर से 12वीं कक्षा में हासिल किये गए अंकों के आधार पर ही उन्हें मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सके. पटोले ने कहा कि 2017 से नीट की परीक्षा शुरु की गई है. जिसके बाद राज्य की बोर्ड परीक्षाओं के अंकों का असर कम हो गया है. जिनमें सिर्फ अमीर विद्यार्थी फीस भरकर पढाई कर सकते है. नीट परीक्षा की तैयारी गरीब विद्यार्थियों के लिए बेहद मुश्किल हो गया. इस कारण राज्य सरकार को कानून बनाना चाहिए, जिसके चलते राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बोर्ड परीक्षा में हासिल किए गए 12वीं के अंकोेें के आधार पर प्रवेश हो.

Related Articles

Back to top button