महाराष्ट्र

उद्यमी अपने कर्मचारियों की जिम्मेदारी लें, सरकार आपके साथ खडी है

मुख्मंत्री Uddhav Thackeray का आहवान

मुंबई/दि.5 – मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उद्योगपतियों से कर्मचारियों की जिम्मेदारी लेने का आहवान किया है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति अपने कर्मचारियों की जिम्मेदारी लें सरकार आप लोगो के साथ खडी है. कोरोना की बढती महामारी के मद्देनजर रविवार को मुख्मंत्री ने राज्य के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से संवाद साधा. मुख्मंत्री ने कहा कि कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए कुछ समय तक कारखानों में केवल आवश्यकता के अनुसार कर्मचारी बुलाए जाए.
संभव हो तो कारखाना परिसर में कर्मचारियों की रहने की व्यवस्था करें. जिन जगहों पर संभव हो वहां पर वर्क फ्रॉम होम करने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि उद्योग कोरोना संक्रमित कर्मचारी के परिवार की जिम्मेदारी लेकर रोजीरोटी शुरु रखने के लिए ध्यान रखे. मुख्यमंत्री ने उद्योगजगत से कोरोना के खिलाफ लडाई में एक परिवार की तरह एकजुट होकर संकट का सामना करने का आहृवान किया. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियो का एक ग्रुप तैयार करने का निर्देश मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को दिया. जिससे उद्योगपतियों की अपेक्षा और मांग को समझकर समय-समय पर ग्रुप के माध्यम से संवाद स्थापित किया जा सकेगा. मुख्मंत्री की अपील पर उद्योगपतियों ने कहा कि संपूर्ण उद्योग समूह सरकार के साथ ही फिलहाल लोगों की जान बचाने के लिए प्राथमिकता होने के चलते सरकार जो भी फैसला करेगी उस पर उद्योग जगत पुरी तरह से सरकार के सहयोग के लिए तैयार है.

24 घंटे और 7 दिन टीकाकरण की तैयारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 24 घंटे और 7 दिन टीकाकरण की तैयार है. 20 से अधिक बेड वाले स्वास्थ्य केंद्रो में टीकाकरण की अनुमति दी गई है. टीकाकरण के समय टीके की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. इसलिए डॉक्टरों के देखरेख में टीकाकरण को प्राथमिकता दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में सभी नागरिकों को टीका देने की उद्योग जगत की मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाई जाएगी.

राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 4 लाख 62 हजार को लगे टीके

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि शनिवार के दिन राज्य में रिकॉर्ड 4 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगे है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि टीकाकरण के कुल मामलों में भी महाराष्ट्र देश में अव्वल है. गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों को पीछे छोडते हुए राज्य मे 73 लाख 54 हजार 244 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टीके लगाए जा चुके है. इनमें से 65 लाख 59 हजार 94 लोगों को टीेके की पहली खुराक दी जा चुकी है. जबकि 7 लाख 95 हजार 150 लोग ऐसे भी है जिन्हें टीके की दोनो खुराक दी जा चुकी है. 1 अप्रैल के बाद राज्य में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीेके लगाने का काम शुरु हुआ था और पहले दिन 3 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए थे. जबकि 3 अप्रैल को 4102 केंद्रो में 4 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए.

Related Articles

Back to top button