ईपीएफओ खाताधारकों को मिल सकता है एकमुश्त 8.50 फीसदी ब्याज
नई दिल्ली/दि.10 – कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने खाताधारकों को 8.5 फीसदी दर से एकमु श्त ब्याज भुगतान कर सकता है. सूत्रों ने बताया है कि, श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को इस बारे में एक प्रस्ताव भेजा है.
प्रस्ताव में कहा गया है ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) यानी इक्विटी सेल से अच्छी कमाई की है. ऐसे में सभी खाताधारकों को मौजूदा साल का ब्याज एक साथ दिया जा सकता है. इससे पहले 9 सितंबर को संगठन ने तय किया था कि, कोरोना के कारण आय पर असर पडा है. इसलिए ब्याज दो हिस्सों में दिया जाएगा. पहले 8.15 की दर से फिर बाकी के 0.35 फीसदी का भुगतान होगा. बता दें कि, ईपीएफओ को 85 फीसदी आय तय साधनों से जबकि 15 फीसदी आय ईटीएफ के माध्यम से होती है. केंद्रीय कैबिनेट ने देश में रोजगार को बढावा देने के लिए आत्मनिर्भर भारत पैकेज 3.0 के तहत आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (एबीआरवाय) को मंजूरी दे दी है. इससे कर्मचारी और रोजगार देने वाले दोनों को ही प्रोत्साहन मिलेगा. इस योजना को 1 अक्टूबर 2020 को लागू माना जाएगा और यह 30 जून 2021 तक रहेगी.