सोलापुर/दि.24- देश में समान नागरी संहिता पर जोदार मंथन शुरु है. यह भी चर्चा है कि 2024 के चुनाव से पूर्व केंद्र सरकार समान नागरी कानून बना देगी. सरकार ने इस दिशा में पहल भी की है. किंतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने आज स्पष्ट कहा कि, 2024 तक देश में समान नागरिक कायदा लागू करना संभव नहीं है, क्योंकि राज्यसभा में भाजपा का बहुमत नहीं है.
यहां हीराचंद नेमचंद सभागार में सोमवार सवेरे डॉ. भागवत ने स्वयंसेवकों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना आवश्यक है. किसी समाज की जनसंख्या बढी कि देश में विभाजन का विद्रोह होता है. हमारा देश पहले एक संघ था. धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ. जनसंख्या नियंत्रण हेतु समान नागरी संहिता आवश्यक है. इसके लिए राज्यसभा में सरकार का बहुमत नहीं है इसलिए 2024 तक यह कानून लागू नहीं हो सकता.