राज्य में दसवीं बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया तय
9 वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को मिलेंगे 100 में से 50 अंक
मुंबई/दि.११ – राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में मूल्यांकन और मार्किंग को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को अंतिम रुप में दे दिया है. राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने ट्वीट कर इस बारे में सूचना दी है उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट के लिए मूल्यांकन की प्रक्रिया निर्धारित कर ली गई है.
बोर्ड व सरकार द्बारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, छात्रों को कक्षा 9 वीं व 10 वीं में उनके प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए जाएंगे, कुल 100 अंको का मूल्यांकन होगा. इनमें से 50 अंक कक्षा 9 के प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे. जबकि शेष 50 अंक में से 30 अंक 10 वीं में सालभर होने वाले आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेसमेंट) और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल, होमवर्क और असाइनमेंट के लिए होंगे.
निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए स्कूल हेड पूरी प्रक्रिया को अच्छी तरह पढे और उसका पालन सुनिश्चित करें. इस तरह मूल्यांकन बेहद चुनौतीपूर्ण होगा, शिक्षकों को हर स्तर पर सजग रहना होगा. यकीन है कि स्कूल और शिक्षक प्रक्रिया को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करेंगे.
– वर्षा गायकवाड, शिक्षा मंत्री