* खुद को पूरी तरह से आघाडी के साथ बताया
मुंबई/दि.25- इस समय राज्य में सत्ता को लेकर जिस तरह का संघर्ष चल रहा है, वह बेहद धक्कादायक व व्यथित करनेवाला है. यद्यपि इस समय राज्य की महाविकास आघाडी सरकार अस्थिर दिखाई दे रही है, लेकिन हम पूरी तरह से महाविकास आघाडी के साथ है. यदि परिवार प्रमुख विपत्ति में फंस जाये, तो उसे मजदार में नहीं छोडा जाता. अगर आगे चलकर हमारे पास सत्ता नहीं भी रहती है, तो भी हम जनसेवा का काम जारी रखेंगे, क्योंकि हमारा तो जन्म ही जनसेवा करने के लिए हुआ है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा अमरावती की जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया है.
महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठापटक को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि समूचे देश में भाजपा द्वारा सत्ता हासिल करने के लिए लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन किया जा रहा है. जिसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने और अपनी सत्ता हासिल करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. केंद्र की सत्ता में रहनेवाले लोग अपने अधिकारों का खुल्लमखुल्ला दुरूपयोग कर रहे है. ऐसे लोगों की वजह से यदि हमारी सत्ता चली भी जाती है, तो भी हम अपनी जनसेवा के व्रत को अंतिम सांस तक जारी रखेंगे, क्योंकि हम पर इस मिट्टी का कर्ज है और जनसेवा के लिए ही हमारा जन्म हुआ है. मंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक आज जीतने भी लोगों ने शिवसेना सहित महाविकास आघाडी से बगावत करते हुए पाला बदला है, उनमें से ज्यादातर लोग ईडी की कार्रवाई से घबराकर उस ओर गये है, जो भाजपा में शामिल होते ही पूरी तरह से पवित्र भी हो जायेंगे, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि, आज भलेही वे आसाम में बैठकर मजे कर रहे है, लेकिन उन्होंने अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है और मतदाताओं द्वारा निश्चित तौर पर उन्हें अगले चुनाव में सबस सिखाया जायेगा.