अमरावतीमहाराष्ट्र

आखिरकार दर्यापुर नप क्षेत्र में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

नागरिक हक संरक्षण समिति के प्रयास सफल

दर्यापुर/दि.20-दर्यापुर नगर परिषद क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तथा होने वाली अनुचित घटनों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के संवेदनशील मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए स्थानीय नागरिक हक संरक्षण समिति ने नगर परिषद प्रशासन से लगातार किए प्रयास सफल हुए है. नागरिकों द्वारा समिति द्वारा की गई मांग पर नप प्रशासन ने सकारात्मक प्रतिसाद देते हुए दर्यापुर नप क्षेत्र के विविध संवेदनशील क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, यह जानकारी मुख्य अधिकारी तथा प्रशासक नंदू परलकर ने दी है.
हाल ही में नागरिक हक संरक्षण समिति के अध्यक्ष एड. संतोष कोल्हे तथा सचिव शरद रोहणकर ने मुख्य अधिकारी से भेंट की. तब उन्होंने नप क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाएंगे. उसी प्रकार उस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया, ऐसी जानकारी दी. उसी प्रकार नप क्षेत्र में ट्राफिक सिग्नल भी लगाने का प्रस्ताव नप के विचाराधीन है तथा संबंधित विभाग के साथ संपर्क करना शुरू होने की जानकारी मुख्याधिकारी ने दी. अब शीघ्र ही शहर के विविध आवश्यक संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इसके लिए नागरिक हक संरक्षण समिति ने किए प्रयास तथा नप के कर्तव्य तत्परता पर नागरिकों ने आभार व्यक्त किया.

Back to top button