आखिरकार ‘उस’ महिला के घर की दीवार से लगाया कुटार हटाया
तहसील प्रशासन ने पहुंचा स्पॉट पर

* जेसीबी व मानव संसाधन की सहायता से की कार्रवाई
दर्यापुर/दि.7-समीपस्त कोकर्डा की एक महिला के घर की दीवार के पास कोठे के चारा का ढेर विनोद डाखोडे नामक व्यक्ति ने कई वर्षों से लगाया था. कुटार का ढेर हटाने के लिए संबंधित महिला ने ग्राम पंचायत प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया था, लेकिन ग्रापं प्रशासन धीमी गति से काम कर रहा था. कई वर्षों से कुटार का ढेर दीवार से लगा रहने से घर की दीवारों पर दरारें पड गई, इतनाही नहीं तो इन दरारों में से जीव जंतु, किडे, विषधर, भैसों का जमावडा घर में प्रवेश कर रहा था. जिसके कारण महिला के परिवार को जान का खतरा हो गया. कोकर्डा ग्राम पंचायत प्रशासन के लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण महिला ने कई वर्षों तक तकलीफ सहन की. आखिरकार महिला ने बेमियादी अनशन की चेतावनी देते हुए मीडिया के सामने अपनी व्यथा रखी. इस संबंध में अमरावती मंडल ने 30 अप्रैल को ‘कोकर्डा ग्राम पंचायत द्वारा नागरिकों की समस्या की ओर अनदेखी’ इस शीर्ष तले खबर प्रकाशित की थी. जिसके बाद 1 मई महाराष्ट्र दिन पर अंजनगाव सुर्जी के तहसील प्रशासन ने स्पॉट पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान तहसीलदार पुष्पा सोलंके ने संबंधित महिला के घर की दीवार के पास लगाया गया कुटार तुरंत हटाने के निर्देश ग्राम पंचायत प्रशासन को दिए. इस समय गटविकास अधिकारी श्रीकिसन खताले, विस्तार अधिकारी, सचिव शंकर बादशे, उपसरपंच राजू सोलंके, तलाठी अरुण गुप्ता, खल्लार पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक रवींद्र बारड, पुलिस कॉन्स्टेबल शरद डहाके, विनोद ढगे, गोपाल सोलंके, माहुलकर उपस्थित थे.
1 मई को अधूरा कुटार हटाया गया था. पूर्णत: कुटार हटाने के लिए जिलाधिकारी सौरभ कटियार के कार्यालय से, जिला परिषद मुख्य कायर्र्कारी अधिकारी कार्यालय द्वारा भी निर्देश देने के बाद आखिरकार 2 मई को दीवार से लगाया कुटार हटाया गया. ग्राम पंचायत प्रशासन के सचिव शंकर बादशे की उपस्थिति में यह कुटार जेसीबी व मानव संसाधन की सहायता से हटाया गया. कई वर्षों के बाद यह समस्या हल होने पर ‘उस’ महिला ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया.