किसानों की सहायता करने हर संभव कदम उठाये जायेंगे
सीएम उध्दव ठाकरे ने किया पत्रवार्ता में ऐलान
-
मुंबई में किसानों के लिए युध्दस्तर पर काम जारी रहने की जानकारी दी
मुंबई/दि.२१ – मैं सस्ती लोकप्रियता के लिए कभी कोई घोषणा नहीं करता हूं, बल्कि जो मैं नहीं कर सकता हूं, वो मैं कहता ही नहीं, और जो मैं कहता हूं, वह मैं जरूर करता हूं. इस आशय का प्रतिपादन करने के साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने उस्मानाबाद में एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं यहां आप सभी से बात कर रहा हूं, लेकिन वहां मुंबई में किसानों की सहायता के लिए युध्दस्तर पर काम चल रहा है और किसानों का जो नुकसान हुआ है, वह यहां आकर देखने से पहले वे मुंबई से ही देख चुके है. और इस समय वे केवल किसानों को सांत्वना देने के लिए मुंबई से निकलकर बाहर आये है, क्योकि उनसे किसानों के आंसू देखे नहीं जा रहे. इस समय सीएम ठाकरे ने यह भी कहा कि, इस वक्त केंद्र सरकार की ओर महाराष्ट्र के जीएसटी का भुगतान बकाया है, जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है. इसे जल्द से जल्द हासिल करने का प्रया स किया जा रहा है. क्योकि कई काम बिना पैसों के बिल्कूल भी नहीं होते. और इस समय किसानों को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देना जरूरी है. जिसके संदर्भ में आगामी दो दिनों में राज्य सरकार द्वारा घोषणा की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खडी है. अत: किसानों ने धैर्य नहीं खोना चाहिए.