अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रत्येक प्राचार्य, शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी दीपस्तंभ के समान

कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते का प्रतिपादन

* संगाबा विद्यापीठ में उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार का आयोजन
अमरावती / दि. 3– विद्यापीठ व महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, अधिकारी तथा कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवा के लिए पुरस्कार प्रदान किए गये है. यह पुरस्कार मिलने से अब उन्हेंं एक आदर्श व्यक्ति के रूप में देखा जायेगा. पुरस्कार मिलने पर आपकी जिम्मेदारी भी उतनी बढ गई है. प्रत्येक प्राचार्य, अधिकारी व कर्मचारी दीपस्तंभ के समान है. ऐसा प्रतिपादन कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते ने व्यक्त किया.
डॉ. बारहाते संगाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से स्थापना दिवस, महाराष्ट्र दिवस व अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार 2024, कल्पना चावला, युवा महिला शोधकर्ता पुरस्कार व वार्षिकांक स्पर्धा 2024-25 के पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर बोल रहे थे. कुलगुरू डॉ. बारहाते के हस्ते पुरस्कार प्रदान किए गये. इस अवसर पर प्र- कुलगुरू डॉ. महेंद्र ढोरे, कुल सचिव डॉ. अविनाश असनारे, विद्या शाखा अधिष्ठाता डॉ. वी.पी. गुडधे, अधिष्ठाता डॉ. एच.आर. देशमुख उपस्थित थे.
उत्कृष्ट सेवा गौरव पुरस्कार अंतर्गत शाल, श्रीफल व गौरव प्रमाणपत्र तथा रजत पदक प्रदान कर कुलगुरू डॉ. बारहाते ने विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालय के सर्वसाधारण वर्ग निहाय प्राचार्यो में से उात्कृष्ट शैक्षणिक काय्र करने के बदले व उस माध्यम से महाविद्यालय को व पर्यायी रूप से विद्यापीठ को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने परा प्राचार्य डॉ. जयंत चतुर, विद्याभारती महाविद्यालय अमरावती की प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर का, संलग्नित महाविद्यालय की सर्वसाधारण वर्ग निहाय शिक्षकों में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करनेवाले महाविद्यालयीन शिक्षक डॉ. दीपक कोचे, महिला आरक्षित श्रेणी निहाय शिक्षकों में डॉ.पूनम अग्रवाल.
विद्यापीठ प्रथम श्रेणी सर्वसाधारण श्रेणी निहाय अधिकारियों में डॉ. विलास नांदुरकर, विद्यापीठ द्बितीय श्रेणी सर्वसाधारण वर्ग निहाय अधिकारियों में उमेश लांडगे, विद्यापीठ द्बितीय श्रेणी महिला आरक्षित अधिकारियों में उमा चांभारे, कर्मचारियों में प्रवीण अलटकर , तृतीय श्रेणी महिला आरक्षित श्रेणी निहाय कर्मचारियोंं में प्रज्ञा बोंडे, विद्यापीठ से सलंग्नित महाविद्यालय के सभी स्तर के शिक्षकेत्तर सर्व साधारण श्रेणी निहाय कर्मचारियों में जयंत निखारे, चतुर्थ श्रेणी सर्वसाधारण कर्मचारियों में गजानन देशमुख, वही कल्पना चावला युवा महिला शोधकर्ता पुरस्कार प्राप्त प्रीति टवलारे का शॉल ,श्रीफल व 25 हजार रूपए नकद पुरस्कार प्रदान कर सत्कार किया गया.
उसी प्रकार वार्षिकांक स्पर्धा में शहरी विभागों के अंतर्गत गैर व्यवसायिक गुट में प्रथम क्रमांक भारतीय महाविद्यालय अमरावती की ‘भारती’ नामक वार्षिकांक को, द्बितीय क्रमांक शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय की ‘क्रिेएशन’ नामक वार्षिकांक को तथा तृतीय क्रमांक अमोलकचंद महाविद्यालय यवतमाल की ‘शब्दार्क’ नाामक वार्षिकांक को, ग्रामीण विभाग में गैर व्यवसायिक गुट में प्रथम इंदिरा महाविद्यालय कलंब की ‘कादिंबिनी’ वार्षिकांक को, द्बितीय पुरस्कार गो. सी. टोम्पे महाविद्यालय चांदुर बाजार के ‘फूलोर’ वार्षिकांक को तथा तृतीय क्रमांक फूलसिंह नाइक महाविद्यालय पुसद की ‘कल्पना’ नामक वार्षिकांक को प्राप्त हुए इसके अलावा शहर और ग्रामीण विभाग अंतर्गत व्यवसायिक गुटों में भी क्रमानुसार तीन पुरस्कार डॉ. मिलिंद बारहाते के हस्ते स्मृतिचिन्ह व गौरव प्रमाणपत्र प्रदान कर संबंधित महाविद्यालयों को सम्मानित किया गया.
सभी पुरस्कार प्राप्त करनेवालों का कुलगुरू डॉ. बारहाते ने अभिनंदन करते हुए उन्हें उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत, महाराष्ट्र गीत व विद्यापीठ गीत से हुआ. उसके पश्चात संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन व मार्ल्यापण मान्यवरों के हस्ते किया गया. कार्यक्रम का संचालन धनंजय पाटिल ने किया तथा आभार पीआरओ विलास नांदुरकर ने माना. कार्यक्रम में विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद के सदस्य व प्रशासकीय विभाग प्रमुख, संलग्नित महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button