महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हर टॉकीज को साल में चार सप्ताह दिखानी होगी मराठी फिल्म

राज्य के सांस्कृतिक विभाग ने लिया महत्वपूर्ण फैसला

मुंबई दि.17-मराठी भाषी राज्य रहने के बावजूद महाराष्ट्र में मराठी फिल्मों के लिए स्क्रिन्स उपलब्ध नहीं होती, ऐसी शिकायत मराठी फिल्म निर्माताओं व्दारा हमेशा की जाती है. जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य के सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने निर्णय लिया है कि, राज्य की प्रत्येक टॉकीज को साल में कम से कम चार सप्ताह तक मराठी फिल्म के लिए स्क्रिन उपलब्ध करवानी होगी. यदि किसी टॉकीज व्दारा ऐसा नहीं किया जाता है, तो उस टॉकीज पर 10 लाख रुपए का दंड लगाया जाएगा.
मराठी फिल्मों को टॉकीजों में क्राइम टाइम उपलब्ध करवाने के संदर्भ में सांस्कृतिक कार्यमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की अध्यक्षता में एक बैठक हाल ही में बुलाई गई थी. जिसमें उपरोक्त निर्णय लिया गया.

Related Articles

Back to top button