महाराष्ट्र

वॉटस्एॅप हैकींग के जरिये बढा ब्लैकमेलिंग का प्रमाण

साईबर पुलिस(Cyber Crime) ने जारी की सतर्कता की चेतावनी

मुंबई/हिं स दि.२४ – राज्य के साईबर सुरक्षा विभाग ने सोशल मीडिया साईट वॉटस्एॅप(Whatsapp) का प्रयोग करनेवाले लोगों को सतर्क करने हेतु सुचित किया है कि, कुछ लोगों द्वारा वॉटस्एॅप अकाउंट हैक कर इस जरिये यूजर्स से फिरौती मांगने का नया धंधा शुरू किया गया है. इसके तहत वॉटसएॅप यूजर के अकाउंट का ए्नसेस मिलने के बाद साईबर क्रू्नस (Online thief) किसी भी व्यक्ति अथवा महिला को उनके आपत्तिजनक फोटो उनके परिचित लोगों अथवा ग्रुप में भेजने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर रहे है. इससे पहले भी ऐसी अनेक घटनाएं सामने आयी है. जिसमें हैकर्स ने कुछ लोगों, विशेषकर महिलाओें के आपत्तिजनक फोटो उनके ग्रुप में पोस्ट किये और फिर उन लोगों से पैसों की मांग की. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए साईबर सेल ने कहा कि, जब भी कोई वॉटस्एॅप यूजर अपना मोबाईल फोन बदलता है, तो उन्होंने इस बात की तसदीक करनी चाहिए कि, उनका नया फोन उनके मोबाईल क्रमांक से लिंक हो चुका है.
यह लिंकेज वॉटसएॅप व्हेरिफिकेशन कोड के जरिये की जा सकती है. लेकिन ऐसा करते समय हैकर को किसी यूजर का मोबाईल नंबर पता रहता है. ऐसे में यदि किसी यूजर ने अपना वॉटस्एॅप व्हेरिफिकेशन कोड किसी अन्य के साथ शेयर किया, तो हैकर(Hacker) को यूजर के अकाउंट का ए्नसेस मिल जाता है और इस तरह से यूजर का अकाउंट हैक होकर हैकर को उस व्यक्ति के सभी संपर्क क्रमांकों एवं वॉटस्एॅप ग्रुप पर कब्जा मिल जाता है. जहां से अपराध की शुरूआत होती है. ऐसे में इस तरह के अपराधों से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि, अपना व्हेरिफिकेशन कोड किसी के भी साथ शेयर नहीं करना चाहिए. साथ ही अज्ञात लोगों द्वारा भेजे गये qल्नस को भी ओपन करके नहीं देखना चाहिए. कई बार यह साईबर अपराधियों द्वारा बिछाया गया जाल हो सकता है.

Back to top button