महाराष्ट्र

10वीं 12वीं के विद्यार्थियों की परिक्षा फीस माफ

पुणे/दि.28– राज्य में अचानक बारिश की परिस्थिती के कारण राज्य मंडल की ओर से दुष्काल सदृश्य क्षेत्र में दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क माफी लागू किया गया है. जिसके अनुसार दसवीं, बारहवीं नियमित विद्यार्थियों की पात्रता आवश्यक जानकारी, खुद के व पालक के आधार कार्ड संलग्न बैंक खाता जानकारी सहित शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय से संपर्क करने विद्यार्थियों को ऑनलाईन पध्दती से शुल्क प्रतिपूर्ती किया जाना है. राज्य मंडल के सचिव अनुराधा ओक ने यह जानकारी पत्र व्दारा दी.
राज्य के 15 जिलों में 40 तहसीलों, इसके अलावा 1021 महसूल विभाग में अकाल की परिस्थिती घोषित की गई है. जिसके कारण इस क्षेत्र के दसवीं, बारहवीं के विद्यार्थियों को आरटीजीएस, एनईएफटी व्दारा परीक्षा शुल्क की रकम वापस की जाएगी. स्वयं अर्थ सहायता से शाला सरकारी शाला, निजी अनुदानित शाला, बिना अनुदानित शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को इस योजना लागू रहेगा. परीक्षा शुल्क प्रतिपूर्ती योजनाअंतर्गत सभी दस्तावेज शाला, कनिष्ठ महाविद्यालय के स्तर पर जतन करें. यह योजना नये सिरे से कार्यान्वित होने से योजना का प्रभावी तरीके से अमल में लाने के लिए मुख्याध्यापक, प्राचार्य, शिक्षणाधिकारी(माध्यमिक), विभागीय शिक्षण उपसंचालक व विभागीय मंडल सचिव ने दिए समय में राज्य मंडल की ओर जानकारी प्रस्तुत की है.

 

Related Articles

Back to top button