परीक्षा ऑनलाईन संभव नहीं ः शिक्षण मंत्री
मुंबई/दि.1– विद्यार्थियों की कुछ लाखों के करीब वाली संख्या व विभिन्न भौगोलिक स्थिति को देखते हुए दसवीं-बारहवीं की परीक्षा ऑनलाईन पद्धति से लेना संभव नहीं, ऐसा स्पष्ट कर विद्यार्थियों से उनकी समस्या पर चर्चा की जाएगी, ऐसा शिक्षणमंत्री वर्षा गायकवाड़ एवं राज्यमंत्री बच्चू कडू ने सोमवार को कहा. इस बार की दसवीं-बारहवीं की परीक्षा ऑफलाईन लेने की मांग हेतु अनेक शहरों में विद्यार्थियों का उत्स्फूर्त आंदोलन हुआ. पश्चात दोनों शिक्षा मंत्रियों ने स्पष्टीकरण दिया है. कुछ विद्यार्थियों की मांग ऑनलाईन परीक्षा लेने की है, कुछ की ऑफलाईन की है. महाराष्ट्र की भौगोलिक स्थिति अलग-अलग है. ऑनलाइन परीक्षा लेने में अनेक दिक्कतें है, 10 वीं, 12 वीं की परीक्षा देदने वाले विद्यार्थियों की संख्या 30 लाख से अधिक है. एक ही दिन एक ही समय सभी की परीक्षा ली जाती है. इसलिए ऑनलाइन परीक्षा संभव नहीं. विद्यार्थियों के हित के लिए परीक्षा का समय बढ़ाने सरीखा निर्णय लिया जा रहा है. विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए दूर जाना न पड़े, वे शिक्षारत शालाओं में परीक्षा लेने के लिए हमारे प्रयास शुरु रहने की जानकारी उन्होंने दी.