राज्य के सभी विद्यापीठों में ऑफलाईन ही होगी परीक्षा
ऑनलाईन बैठक में सभी कुलगुरूओं ने दी सहमति
पुणे/दि.26– राज्य के सभी विद्यापीठों की ग्रीष्मकालीन परीक्षा को ऑफलाईन पध्दति से लिये जाने को लेकर उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत व सभी विद्यापीठों के कुलगुरूओं के बीच सोमवार को हुई ऑनलाईन बैठक में आम सहमति बनी. ऐसे में अब राज्य के सभी विद्यापीठों की परीक्षाएं ऑफलाईन पध्दति से ही ली जायेगी.
राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्य के सभी विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित को देखते हुए परीक्षाओं के मूल्यमापन की पध्दति एकसमान रखने के लिए शैक्षणिक स्पर्धा के लिए बाधारहित परिक्षा पध्दती का निर्णय लेने हेतु निर्देश जारी किया था. जिसे देखते हुए सभी कुलगुरूओं द्वारा आम सहमति के साथ परीक्षाओं को ऑफलाईन लेने का निर्णय लिया गया.
इस समय कई कुलगुरूओं ने बताया कि, राज्य में अधिकांश विद्यापीठों में परीक्षा ऑफलाईन पध्दति से हो रही है. परंतू कुछ विद्यापीठों में ऑनलाईन व संमिश्र पध्दति से परीक्षा का नियोजन किया जा रहा है. ऐसे में राज्य स्तर पर विद्यार्थियों के मूल्यमापन में काफी दिक्कतें आयेगी. जिसके पश्चात मंत्री उदय सामंत ने स्वीकार किया कि, ऑनलाईन की वजह से कुछ विद्यार्थियों को अधिक अंक व ऑफलाईन की वजह से कुछ विद्यार्थियों को कम अंक मिलने के चलते संभ्रमवाली स्थिति पैदा हो सकती है. अत: अधिक से अधिक विद्यापीठों द्वारा ऑफलाईन परीक्षा का मार्ग स्वीकार किया जाना चाहिए.
इस पूरी चर्चा के बाद सभी कुलगुरूओं द्वारा इस बात को लेकर सर्वसम्मति दर्शाई गई कि, अब विद्यापीठों की सभी परीक्षाएं ऑफलाईन पध्दति से ही ली जाये. ज्ञात रहें कि, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाडा विद्यापीठ (औरंगाबाद), एसआरटी मराठवाडा विद्यापीठ (नांदेड), सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ, कवियत्री संत बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ (जलगांव) तथा संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा पहले ही ऑफलाईन पध्दति से परीक्षा लेने का निर्णय लिया जा चुका है. वहीं अब शेष सभी विद्यापीठों को ऑफलाईन पध्दति से ही परीक्षाएं लेनी होगी, ऐसी जानकारी सूत्रों के जरिये पता चली है.
* मुंबई विद्यापीठ को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं
उल्लेखनीय है कि, मुंबई विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं शुरू हो चुकी है तथा परीक्षा हेतु ऑनलाईन व ऑफलाईन यानी संमिश्र पध्दति का अवलंब किया जा रहा है. इसमें से पदवी परीक्षाएं ऑनलाईन तथा व्यवसायिक व पदव्युत्तर परीक्षा ऑफलाईन पध्दति से ली जानेवाली है. किंतु अब नये निर्णय के अनुसार परीक्षा पध्दति में कोई बदलाव करने के संदर्भ में अब तक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए है. ऐसे में मुंबई विद्यापीठ की परीक्षा पध्दति को लेकर फिलहाल कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.