अमरावतीमहाराष्ट्र
उत्कृष्ट केला उत्पादक मो. आशिक हुए सम्मानित

अंजनगांव सुर्जी/दि. 27– जिले में केला उत्पादक किसानों को सम्मानित करने की दृष्टी से श्री शिवाजी शिक्षण संस्था व श्री शिवाजी कृषी महाविद्यालय व्दारा बुधवार 25 दिसंबर को पंजाबराव देशमुख केला परिषद का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर अंजनगांव सुर्जी के किसान व पूर्व नगराध्यक्ष मो. शरीफ अंसारी के पुत्र तथा केला उत्पादक किसान मो. आशिक अंसारी का शाल व श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया. बता दें कि मो. आशिक ने 35 एकर खेत में केला उत्पादन कर उत्कृष्ठ केला उत्पादकों में अपना नाम दर्ज कराया है. वही इसके पूर्व भी उन्हें राजीव गांधी कृषी रत्न पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. मो. आशिक अंसारी की इस उपलब्धि पर तहसील के नागरिकों ने अभिनंदन किया.