महाराष्ट्र

दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

अंतराष्ट्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लहराया परचम

नागपुर/दि.23-नृत्यधाम कला समिति भिलाई, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक सद्भाव, देश राग संगीत और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 17 अक्टूबर को किया गया. इस प्रतियोगिता में दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा अपनी प्रतिभा का परचम लहराया और एक बार फिर अपनी प्रतिभा द्वारा जीत हासिल की. इस प्रतियोगिता में भिलाई और अन्य राज्यों के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और प्रतिभा दिखाई. दि रॉयल गोंडवाना पब्लिक स्कूल, नागपुर विद्यालय के छात्रों ने समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. समूह नृत्य महाराष्ट्र की संस्कृति लावणी पर आधारित था. संगीत में द्वितीय स्थान, मराठी लोकगीत में द्वितीय स्थान और द जागा हिंदुस्तान में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में निर्णायकों का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था, जिनमें संगीत व नृत्य के क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञ थे. सभी निर्णायकों ने विद्यालय के छात्रों की सराहना की. विद्यालय के 42 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. सभी विजेता छात्रों को और नृत्य व संगीत शिक्षकों को विद्यालय के सचिव सूरज अय्यर और विद्यालय की अध्यक्षा ज्योति अय्यर ने इस सफलता की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी. विद्यालय के संचालक नंदलाल चौधरी ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. विद्यालय के प्राचार्य डॉ. तुषार चव्हाण ने छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व कि बात है साथ ही सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी ऐसे ही सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. विद्यालय के नृत्य व संगीत शिक्षकों ने अपनी बौद्धिक क्षमता द्वारा छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए यह जीत हासिल की. जिसमें जया रंगारी, आरती भोसले, क्रुणाल दहेकर और ब्रिजेश पंत को भी विद्यालय की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी और उनकी मेहनत की भी काफी सराहना की.

Related Articles

Back to top button