महाराष्ट्र

एक दिन छोडकर मंत्रालय में ड्यूटी पर आएंगे अधिकारी-कर्मचारी

मुंबई/दि.16 – प्रदेश में कोरोना के बढते मामलों के बीच मंत्रालय में भीड कम करने के लिए कई विभागों ने अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिन छोडकर कार्यालय आने का आदेश जारी किया है. स्कूली शिक्षा, जलापूर्ति व स्वच्छता, जल संवर्धन समेत कई विभागोें ने अपने कर्मचारियों के लिए कार्यालय में उपस्थितों के संबंध में नए आदेश जारी किए हैं.
जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग ने मंत्रालयीन प्रशासनिक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने को लेकर 9 अप्रैल तक के लिए आदेश जारी किया है. इसके अनुसार जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के अवर सचिव, कक्ष अधिकारी और समूह डी के कर्मचारियों को एक दिन छोडकर कार्यालय आना पडेगा. स्कूली शिक्षा विभाग ने 31 मार्च तक के लिए आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक स्कूली शिक्षा विभाग के सह सचिव और उपसचिव को कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहना पडेगा जबकि अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को अल्टरनेट डे कार्यालय में मौजूद रहना होगा. वहीं, जलसंसाधन विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दो पाली में ड्यूटी पर आने का आदेश जारी किया है.

Related Articles

Back to top button