महाराष्ट्र

मुंबई, पूना से छूटने वाली विशेष ट्रेनों की सेवा का विस्तार

आरक्षित टिकट वाले ही कर सकते हैं यात्रा

मुंबई/दि.14 – मुंंबई व पुणे से छूटने वाली विशेष गाड़ियों की सेवाओं का विस्तार किया गया है. इन विस्तारित फेरियों के विशेष शुल्क सहित आरक्षण सभी संगणीकृत आरक्षण केंद्रों पर और रेल्वे के संकेत स्थल पर 13 अप्रैल से शुरु किया गया है. सिर्फ आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को ही विशेष गाड़ियों से यात्रा की अनुमति है. उन्हें कोरोना प्रतिबंधात्मक सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-दाना पुर विशेष सेवा (सोमवार-गुरुवार) 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक बढ़ायी गई है. दानापुर-सीएसएमटी विशेष (मंगलवार-शुक्रवार) सेवा 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बढ़ायी गई है. वहीं सीएसएमटी-गोरखपुर विशेष गाड़ी की सेवा (सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार) 21 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बढ़ाई गई है. इसी तरह गोरखपुर-सीएसएमटी विशेष (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार) गाड़ी की सेवा 23 अप्रैल से 2 मई तक बढ़ायी गई है.
इसके अलावा सीएसएमटी-गोरखपुर विशेष (मंगलवार) सेवा 27 अप्रैल तक, गोरखपुर-सीएसएमटी विशेष (गुरुवार) सेवा 29 अप्रैल तक,लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- दरभंगा विशेष (मंगलवार) सेवा 27 अप्रैल तक, पुणे-दानापुर विशेष (शुक्रवार, रविवार) सेवा 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तो दानापुर-पुणे विशेष (रविवार, मंगलवार) सेवा 25 अप्रैल से 2 मई तक बढ़ायी गई है.

Back to top button