बाबासाहब स्मारक खर्च ३०० करोड ज्यादा बढा
मुंबई/दि.११ – डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के दादर स्थिति इंदू मिल में निर्माण की जा रही वैश्विक दर्जे की स्मारक में बाबासाहब के पुतले की उचाई बढाए जाने के कारण करीब ३०० करोड का खर्च अधिक बढ गया है. स्मारक के सुधारित खर्च को राज्य सरकार ने मान्यता दी है.
सुधारित संकल्पना के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्मारक में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का कुल १६६.६८ मीटर (४५० फीट) उंचा पुतला रहेगा. इसमें पैटस्टल ३० मीटर (१०० फीट) है. कुल पुतले की उंचाई १६०.६८ मीटर (३५० फीट) रहेगी. पुतले की उचाई बढाई जाए, ऐसी मांग रिपब्लिक पार्टी के विभिन्न गुटों व्दारा की गई थी. इस मांग के अनुसार पुतले की उंचाई बढाई गई है. पहले आबेडकर स्मारक का खर्च ७६३ करोड ५ लाख था. अब यह खर्च १ हजार ८९ करोड ९५ लाख पर जा पहुंचा है. इस स्मारक के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) यह नियोजन प्राधिकरण है. सलाहकार वास्तू विशारद शशि प्रभू है और एलएनटी कंपनी ठेकेदार कंपनी है.