महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य से अंगूरों का निर्यात बढा

अब तक सवा लाख टन अंगूर भेजे गये विदेश

सोलापुर/दि.30– विगत दो वर्ष तक कोविड की महामारी के चलते विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करने के बाद इस बार अंगूर उत्पादक किसानों द्वारा बेहतरीन किस्म के अंगूरों का उत्पादन किया गया है. जिसके चलते इस बार अंगूरों का निर्यात बढ गया है और सोमवार तक राज्य से करीब 1 लाख 10 हजार 872 मेट्रिक टन अंगूर विदेशों को निर्यात किये गये है.
बता दें कि, राज्य के 7 जिलों से प्रमुख तौर पर अंगूरों का निर्यात होता है. जिसमें नासिक जिले की हिस्सेदारी सबसे अधिक है. इस वर्ष यूरोपियन देशों में 81 हजार 153 टन अंगूरों का निर्यात हुआ है. जिसमें से 23 हजार 733 टन अंगूर नासिक से व 5 हजार 896 मेट्रिक टन अंगूर सांगली जिले से विभिन्न देशों को भेजे गये.

Back to top button