महाराष्ट्र

मोर्शी में श्रीराम नवमी शोभायात्रा की व्यापक तैयारियां शुरु

17 को आयोजन

मोर्शी/दि.15-अयोध्या में रामलला की मूर्ति की स्थापना के बाद रामभक्तों में एक अभूतपूर्व उत्साह संचारित हुआ है. श्रीराम जन्मभूमी मंदिर की स्थापना के बाद यह पहली रामनवमी उत्साह से भव्य पैमाने पर मनाने की तैयारी श्रीराम नवमी उत्सव समिती ने की है. इस बार श्रीरामनवमी शोभायात्रा के लिए न भूतो न भविष्यती ऐसी तैयारी गई है. इस बार श्रीराम नवमी शोभायात्रा दौरान विशेष डमरू पथक द्वारा हर चौक-चौराहे पर तैयारीयां की है. भस्म आरती, छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य दिव्य प्रतिमा, विशेष ढोल पथक, आदिवासी नृत्य की धमाल, संपूर्ण शोभायात्रा को संचालित करने वाला भव्य रथ, भव्य हनुमानजी की प्रतिमा के साथ ही बॅन्जो धुमाल पार्टी के गूंज में यह शोभायात्रा निकाली जाएगी.
शोभायात्रा के मार्ग पर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, जयस्तंभ चौक, गुजरी बाजार चौक तथा रामजीबाबा चौक में श्रीराम प्रभू के स्वागत के लिए आकर्षक झांकियां तैयार करने के लिए श्रीराम नवमी उत्सव समिती द्वारा विशेष प्रयास शुरु है. 17 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा ऐतिहासिक रहेगी. शोभायात्रा देखने के लिए परिसर के भक्तों ने उपस्थित रहने का आह्वान श्रीराम नवमी उत्सव समिति द्वारा किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button