मतदान केंद्र तक मोबाइल ले जाने की मिल सकती है सुविधा
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने दिये संकेत

मुंबई/दि.18– इस समय मतदान केंद्र के 100 मीटर दायरे के भीतर मोबाइल फोन के प्रयोग की अनुमति नहीं होती, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के समय मतदान केंद्र तक मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जा सकती है, ऐसी जानकारी राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम द्वारा दी गई है. जिसे लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय को कुछ जरुरी दिशा-निर्देश दिये है. इस बारे में जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम ने बताया कि, राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जल्द ही अपना सुझाव केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजा जाएंगा. जिसके बाद मतदान केंद्र तक मोबाइल लेकर जाने की अनुमति देने के संदर्भ में विचाराधीन रहने वाले प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के समय मतदान खत्म होने के बाद सामने आये मतदान के प्रतिशत और कुल वोटों की संख्या में रहने वाले फर्क को लेकर उपजे संदेह के संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. चोकलिंगम का कहना रहा कि, अगले दिन रात 12 बजे तक घोषित किये जाने वाले आंकडें ही अंतिम होते है. पोलिंग एजेंट को जो फार्म भरकर दिया जाता है, वहीं मतदान का अंतिम प्रतिशत व आंकडा होता है.
* दीपावली गिफ्ट पर रहेगी विशेष नजर
दीपावली पर्व के चलते मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने हेतु यदि किसी उम्मीदवार अथवा उम्मीदवारों को भेंट वस्तुओं का वितरण किया जाता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा पुलिस महकमें को दिया गया है. साथ ही आम मतदाताओं पर भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि, यदि कही पर भी ऐसा कोई प्रकार होता दिखाई देता है, तो आम नागरिकों ने भी तुरंत ही अपने नजदीकी निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से इसकी शिकायत करनी चाहिए.