महाराष्ट्र

स्वामी समर्थ अस्पताल में बगैर ऑपरेशन के ब्लॉकेज निकालने की सुविधा

नागपुर/दि.12– त्रिमूर्ति नगर के श्री स्वामी समर्थ हॉस्पिटल में हृदय की रक्त आपूर्ति करनेवाली धमनी के ब्लॉकेज बगैर ऑपरेशन के दूर करने के लिए अत्याधुनिक ईईसीपी मशीन व एसीटी ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू की गई है. यह उपचार मध्यभारत के इस एकमात्र हॉस्पिटल में करने की सुविधा हैं. अत्याधुनिक थैरेपी के जरिए मरीजों पर वेदनारहित व दैंनदिन कार्य शुरू रखते उपचार किया जाता रहने की जानकारी हॉस्पिटल के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. प्रदीप पाटिल ने ली.
ईईसीपी ट्रीटमेंट के जरिए रक्तप्रवाह नियंत्रित किया जाता है. जिन मरीजों के हृदय की पंम्पिंग क्षमता कम हैं और जिसे बायपास, एनजीओ प्लास्टी करना कहा गया है. उनके लिए ईईसीपी ट्रीटमेंट एक वरदान हैं. अनेक मरीज यहां उपचार लेेकर स्वस्थ होकर जा रहे हैं. यह थेरपी युएसएफडी द्बारा प्रमााणित है. अधिक जानकारी के लिए श्री स्वामी समर्थ हॉस्पिटल प्लॉट नंबर 57 बी, गजानन महाराज मंदिर के पीछे, त्रिमूर्ति नगर नागपुर से संपर्क करने कहा गया हैं.

Related Articles

Back to top button