महाराष्ट्रमुख्य समाचार

युवक कांग्रेस की बैठक में कुर्सियां फेंककर मारपीट

अध्यक्ष के प्रति असंतोष

मुंबई दि.17-युवक कांगे्रस की बैठक में दो गुटों में मारामारी हो गई. एक-दूसरे पर कुर्सियां उछाली गई. जानकारी के अनुसार अध्यक्ष कुणाल राऊत के खिलाफ एक गट आक्रमक हो गया. जिससे वातावरण गर्मागर्म हो गया. युवक कांग्रेस के चार उपाध्यक्षों ने कुणाल राऊत को बदलने की मांग कर रखी है. इसी बात को लेकर दो गुट गुत्थमगुत्था हो गए. शिवराज मोरे और अनिकेत म्हत्रे के गुट ने कुणाल राऊत को बदलने की मांग की है.

Back to top button