
मुंबई/दि.21 – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अपने पूर्व नियोजीत घोषणा के अनुरूप अपरान्ह 1 बजे फेसबुक लाईव के जरिये महाराष्ट्र की जनता से संवाद साधा और मेट्रो कारशेड व कांजूर मार्ग के बारे में विस्तार से अपनी बात रखते हुए विपक्षियों को प्रत्युत्तर दिया. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर सीएम उध्दव ठाकरे से प्रति प्रश्न करते हुए कहा कि, यदि इस मामले में सांसद शरद पवार द्वारा पीएम मोदी से मुलाकात की जाती है, तो उसका स्वागत किया जायेगा. क्योंकि पवार साहब बेहद प्रैक्टिकल व्यक्ति है और वे कभी भी कोई गलत फैसला नहीं लेंगे. ऐसा कहने के साथ ही फडणवीस ने मेट्रो प्रकल्प की गेंद को शरद पवार के पाले में डाल दिया है.
सीएम ठाकरे द्वारा किये गये फेसबुक लाईव का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष देवेेंद्र फडणवीस ने कहा कि, खुद महाविकास आघाडी सरकार ने इस विषय को लेकर एक उच्चाधिकार समिती स्थापित की है. जिसकी रिपोर्ट के मुताबिक इस मेट्रो प्रकल्प का काम 80 फीसद पूर्ण हो चुका है. साथ ही आरे कार शेड में जो मेट्रो स्टेशन बनाना है, उसका भी करीब 100 करोड रूपयों का काम हो चुका है. ऐसे में सीएम ठाकरे को चाहिए कि, वे लोगों को दिग्भ्रमित करना बंद करे और अपनी ही सरकार द्वारा स्थापित की गई उच्चाधिकार समिती की रिपोर्ट का अध्ययन करते हुए इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करें, ताकि प्रत्यक्ष स्थिति राज्य की जनता के सामने है. फडणवीस के मुताबिक इस समिती ने कार शेड को कांजुर मार्ग ले जाने की वजह से होनेवाले आर्थिक नुकसान और समय के अपव्यय की ओर ध्यान दिलाने के साथ ही यह भी कहा है कि, कांजूरमार्ग में कारशेड बनाने पर भी आरे में मेट्रो स्टेशन का काम करना होगा. यह बात सरकार द्वारा जनता से क्योें छिपाई जा रही है. फडणवीस के मुताबिक राज्य सरकार ने इस मामले में श्रेयवाद की राजनीति नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मेट्रो प्रकल्प मुंबई की भविष्य की जरूरत से जुडा मामला है, और खुद उन्होंने अपने मुख्यमंत्रीत्व कार्यकाल में दिन-रात मेहनत करते हुए इस प्रकल्प की टनलिंग का काम 80 फीसदी पूर्ण कराया है. साथ ही फडणवीस ने यह आशा भी जतायी कि, राकांपा सुप्रीमो शरद पवार जब उच्चाधिकार समिती की रिपोर्ट को पढेंगे, तो वे निश्चित रूप से प्रैक्टिकल निर्णय लेंगे, क्योंकि पवार कभी भी गलत फैसला नहीं लेते है.