कल नागपुर में फडणवीस कैबिनेट का विस्तार
महायुति के मंत्रिमंडल विस्तार का आखिर निकला मुहूर्त
* 32 मंत्रियों को दिलाई जाएगी पद व गोपनीयता की शपथ
* सभी संभावित मंत्रियों को खुद फोन करेंगे सीएम फडणवीस
मुंबई/दि.14- महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार की कैबिनेट का विस्तार कल रविवार 15 दिसंबर को होगा. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह नागपुर में होगा. इसमें 30 से 32 मंत्री शपथ ले सकते हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत ज्यादा से ज्यादा 43 सदस्य हो सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है. जबकि शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं. संभावित मंत्रियों को शपथ के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस खुद फोन करेंगे. महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार को कैबिनेट फाइनल करने के लिए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग चर्चा की. एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने अपने मंत्रियों की लिस्ट मुख्यमंत्री फडणवीस को दे दी है.
* किस घटक दल से कौन होगा मंत्रिमंडल में शामिल
पता चला है कि, भाजपा की ओर से फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने हेतु चंद्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे के नाम सबसे ऊपर हैं. मेघना बोर्डिकर, संभाजी पाटिल निलंगेकर, रवींद्र चव्हाण, राधाकृष्ण पाटिल, गिरीश महाजन, अतुल सावे, परिणय फुके और संजय कुटे के नाम भी शामिल हैं. बीजेपी ने कुछ नए चेहरों को मौका देने का फैसला किया है.
वहीं अजीत पवार गुट वाली राकांपा के मुखिया एवं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पिछली सरकार में मंत्री रहे छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, धर्मरावबाबा, अदिति तटकरे, अनिल पाटिल के नाम लगभग तय कर दिये है. जबकि इससे पहले मंत्री रह चुके दिलीप वलसे पाटिल दोबारा मंत्री बनने से पहले ही इनकार कर चुके हैं और पूर्व मंत्री हसन मुश्रिफ का पत्ता कट सकता है. इसके अलावा अजीत पवार गुट के नरहरि जिरवाल, दत्ता भरणे को मंत्री पद मिल सकता है.
साथ ही डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना ने उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल के नाम मंत्री पद हेतु बरकरार रखे हैं. साथ ही प्रवक्ता संजय शिरसाट, प्रताप सरनाईक, भरत गोगवले, विजय शिवतारे, अर्जुन खोतकर को भी मौका मिल सकता है.
* गृह मंत्रालय को लेकर 10 दिन से अटका रहा मंत्रिमंडल विस्तार
सूत्रों के मुताबिक, शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम रहने वाले देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था और अब महायुति की सरकार में मुख्यमंत्री बनने के बाद भी देवेंद्र फडणवीस इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं. उधर शिंदे गुट का तर्क है कि अगर उन्हें डिप्टी सीएम का पद मिल रहा है, तो गृह मंत्रालय भी उन्हें ही मिलना चाहिए. इसके अलावा भाजपा गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती है तथा भाजपा द्वारा शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग ऑफर किये गये है. साथ ही अजित पवार गुट वाली राकांपा को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने की पेशकश की है.
* शिंदे सेना के दो बडे नेताओं को लगा झटका
– डेप्यूटी सीएम शिंदे ने मिलने से किया इंकार
इस बीच कैबिनेट के विस्तार में खुद को मंत्री पद मिलने हेतु जोरदार लॉबिंग व फिल्डिंग कर रहे शिंदे गुट वाली शिवसेना को आज उस समय काफी बडा झटका लगा, जब घंटों का इंतजार करने के बावजूद भी उन्हें उनकी पार्टी के नेता व डेप्यूटी सीएम एकनाथ शिंदे ने मुलाकात हेतु समय देने से इंकार कर दिया. इन दोनों नेताओं के नाम दीपक केसरकर व तानाजी सावंत बताये गये है. जो इससे पहले भी महायुति की सरकार में मंत्री रह चुके है तथा नई सरकार में भी मंत्री पद मिलने हेतु जमकर लॉबिंग व फिल्डिंग कर रहे है. इसमें से दीपक केसरकर को विगत दिनों एकनाथ शिंदे के सातारा जिले स्थित दरेगांव तक पहुंच गये थे. लेकिन उस समय भी एकनाथ शिंदे ने दीपक केसरकर से मुलाकात किये बिना उन्हें बैरंग वापिस लौटा दिया था.
* उत्तर महाराष्ट्र में बढेगी मंत्रियों की संख्या, नाशिक में भाजपा को मिलेगा मंत्री पद
उल्लेखनीय है कि, महायुति की पिछली सरकार के तहत उत्तर महाराष्ट्र के हिस्से में कुल 7 मंत्री पद आये थे. वहीं इस बार कई पुराने मंत्रियों का पत्ता कट रहा है और नये चेहरे को मौका मिल रहा है. साथ ही उत्तर महाराष्ट्र में मंत्री बनने के इच्छुकों की संख्या भी अच्छी खासी है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, इस बार उत्तर महाराष्ट्र से कुछ नये चेहरे मंत्री के तौर पर दिखाई दे सकते है और उत्तर महाराष्ट्र के हिस्से में आने वाले मंत्री पदों की संख्या भी अधिक रह सकती है. साथ ही पिछली सरकार के समय नाशिक जिले में भाजपा का कोई मंत्री नहीं था और इस बार नाशिक जिले से भाजपा के हिस्से में मंत्री पद मिलने से पूरी संभावना जतायी जा रही है.
* मनसे के पूर्व विधायक राजू पाटिल पहुंचे ‘सागर’ बंगले पर
– डेप्यूटी सीएम फडणवीस से की भेंट, चर्चाओं का दौर तेज
इसी बीच मनसे के पूर्व विधायक रहने वाले राजू पाटिल आज मुंबई स्थित ‘सागर’ बंगले पर पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात भी की. जिसके चलते इस मुलाकात को लेकर चर्चाओं व कयासों का दौर तेज हो गया है. बता दें कि, पिछली विधानसभा में राजू पाटिल मनसे के एकमात्र विधायक निर्वाचित हुए थे. जिन्हें इस बार हार का सामना करना पडा. साथ ही मौजूदा विधानसभा में मनसे का कोई सदस्य निर्वाचित नहीं है. इसके बावजूद मनसे व भाजपा की नजदीकी को लेकर खबरे सामने आती रहती है. वहीं अब पूर्व विधायक राजू पाटिल के ‘सागर’ बंगले पर पहुंचने से चर्चाएं और तेज हो गई है. जिसे लेकर खुलासा देते हुए पूर्व विधायक राजू पाटिल ने बताया कि, वे अपने बेटे के विवाह का निमंत्रण देने हेतु सीएम फडणवीस से मिलने के लिए पहुंचे थे.