महाराष्ट्र

घूमते रहिए, बाल भी बांका नहीं होगा

संजय राउत बोले

  • फडणवीस ने गृह सचिव को सौंपे सबूत

मुंबई/दि. २३ – महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दिल्ली में होम सेक्रेटरी अजय भल्ला से मुलाकात की. उन्होंने मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए ‘वसूली रैकेट’ के आरोपों की CBI जांच की मांग की. फडणवीस की इस मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान भी आया है. राउत ने इस मुलाकात पर कहा है कि “आप कागज लेकर घूमते रहिए. लेकिन जब तक हमारे पास बहुमत है, आप हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते.”
शिवसेना सांसद संजय राउत से जब दिल्ली में फडणवीस और होम सेक्रेटरी के बीच हुई मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “अगर उनको यहां आकर आनंद मिलता है तो उनको आनंद लेने दो. कुछ कागज लेकर आते हैं. कुछ फाइल लेकर आते हैं. महाराष्ट्र की सरकार को काम करने दीजिए. ये सब करने से सरकार नहीं गिरेगी.”

उन्होंने आगे कहा, “कागज में कुछ नहीं हैं. वो जो कागज फड़फड़ा रहे हैं, उस कागज में कोई दम नहीं है. हां, अगर गृह सचिव विशेष अध्ययन अभ्यास करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. हमें कोई तकलीफ नहीं है.”
संजय राउत ने आगे कहा, “लोकतंत्र में हर कोई मुख्यमंत्री दोबारा बनने का ख्वाब देख सकता है. किसी को प्रधानमंत्री बनना है, तो किसी को गृहमंत्री बनना है. किसी को राष्ट्रपति बनना है. लेकिन आज महाराष्ट्र में हमारी सरकार है. हमारे पास बहुमत हैं और बहुमत वाली सरकार को दिल्ली में गिराने की कोशिश नहीं कर सकते. चाहे गृहमंत्री के पास जाइए या प्रधानमंत्री के पास. जब तक आपके पास बहुमत नहीं है, तब तक आप हमारी सरकार का बाल भी बांका नहीं कर सकते. ये जो आप कर रहे हैं यह संविधान के खिलाफ है.”

Related Articles

Back to top button