महाराष्ट्र

मराठाओं को आरक्षण नहीं देने फडणवीस बना रहे दबाव

जरांगे पाटिल ने फडणवीस पर साधा निशाना

मुंबई/दि.16– जरांगे-पाटील ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा है कि फडणवीस मराठाओं को आरक्षण न मिले, इसके लिए कमेटी पर दबाव बना रहे हैं. मराठा और ओबीसी समाज के बीच आरक्षण को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद के चलते दोनों ही समुदायों में दरार चढती जा रही है. एक ओर जहां मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे-पाटील राज्य सरकार पर हमलावर हैं, वहीं दूसरी ओर मंत्री छगन भुजबल ओबीसी आरक्षण को लेकर अडे हुए हैं. पाटील ने राज्य सरकार को चुनौती दी है कि अगर राज्य सरकार ने मराठा आरक्षण को लेकर कोई फैसला नहीं किया तो वह फिर से मुंबई पहुंचने की तैयारी करेंगे.
उधर राज्य सरकार में मंत्री शंभूराजे देसाई ने कहा कि भले ही पाटील द्वारा दी गई समय सीमा 13 जुलाई खत्म ही गई है, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर काम कर रही है. देसाई ने कहा कि हैदराबाद से कुनबी रिकॉर्ड लेने के लिए कमेटी के लोग हैदराबाद गए थे उसकी बैठक सोमवार को होने के बाद आगे की प्रक्रिया पर काम होगा देसाई ने कहा कि जरांगे-पाटील ने फडणवीस पर जो आरोप लगाया है, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि राज्य के प्रत्येक मराठा व्यक्ति को आरक्षण मिले.

Related Articles

Back to top button