महाराष्ट्रमुख्य समाचार

फडणवीस ने की नड्डा से भेंट

राज्यसभा चुनाव में चौथा प्रत्याशी!

मुंबई दि. 2– उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अचानक दिल्ली जाकर भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. राज्यसभा के छह स्थानों हेतु होने जा रहे चुनाव के संदर्भ में दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण मंत्रणा होने की अटकल है. यह भी कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव अविरोध होने की संभावना कम हो सकती है. चुनाव 27 फरवरी को है. भाजपा महाराष्ट्र से तीन सांसद उच्च सदन में भेज सकती है. वहीं फडणवीस का पार्टी अध्यक्ष से मिलना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि भाजपा चौथा उम्मीदवार भी उतारेगी. उसके पास तीन प्रत्याशियों को जीताने लायक वोट है. सहयोगी दलों को एक-एक सीट भाजपा देने जा रही है. जिससे संभावित नामों को लेकर भी चर्चा व कयास शुरु है.

Back to top button