महाराष्ट्र

फडणवीस अभ्यास करके बोलें ’

वडपल्लीवार ने दिया जवाब

नागपुर/दि.3-मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना पर रोक लगाने के लिए अदालत में याचिका दायर करने के बाद चर्चा में आए कांग्रेस के पूर्व सदस्य अनिल वडपल्लीवार ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के दावे गलत होने की बात कहते हुए ऐसी कोई भी याचिका दायर करने इनकार किया. जनता के पैसे का सही उपयोग हो, ऐसा उन्होने कहा है.
अनिल वडपल्लीवार ने कहा कि, मैैंने हाल ही में अखबार में खबर पढी और मुझे बुरा लगा. मेरा नाम सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिया. हालांकि, मैंने किसी भी योजना को चुनौती नही ंदी अथवा विरोध नहीं किया. जनता के पैसों का सही उपयोग होना चाहिए, ऐसा मैंने याचिका में कहा. योजना के माध्यम से गरीबों को लाभ मिलना चाहिए. वडपल्लीवार ने आगे कहा कि, कांग्रेस के कार्यकाल में भी मैंने याचिका दायर की है. अब इस याचिका को राजनीतिक मोड आया है, यह स्पष्ट हुआ है. मैंने किसी भी पार्टी के माध्यम से याचिका दायर नहीं की. मैं भले ही कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं, लेकिन इसका कांग्रेस से कोई संबंध नहीं. कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से अदालत में याचिका दायर की है. कांग्रेस लाडली बहन योजना के खिलाफ है, ऐसी टिप्पणी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में की है. इस योजना की सफलता विपक्ष को बर्दाश्त नहीं होने की बात भी मुख्यमंत्री ने ही. इसपर अनिल वडपल्लीवार ने कहा कि, यह सत्ता में रहने वालों की गलतफहमी है. इस मामले में 18 को सुनवाई होगी. हमारी याचिका में किसी भी योजना को विरोध अथवा चुनौती नहीं दी है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को गलत जानकारी दी गई है. इसलिए उन्होंने अभ्यास करके ही बोलना चाहिए.

Related Articles

Back to top button