मुुंबई/दि.11– शरद पवार जेष्ठ जरूर है, किंतु श्रेष्ठ कतई नहीं है और ऐसे 10-20 पवार को हमारे नेता देवेेंद्र फडणवीस अपनी जेब में रखकर घूमते हैं, इस आशय का सनसनीखेज प्रतिपादन भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने किया. चार राज्यों के चुनाव में भाजपा को मिली जबर्दस्त जीत के बाद मुंबई स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजीत विजयोत्सव में उपरोक्त प्रतिपादन करने के साथ ही विधायक पडलकर ने कहा कि, शरद पवार के स्वभाव में विश्वासघात, गद्दारी, धूर्तता, कपट व राष्ट्र विरोधी भूमिका शामिल है. साथ ही वे किसी को भी अपने से आगे जाता हुआ नहीं देख सकते. यहीं वजह है कि, वे उम्र के लिहाज से जेष्ठ जरूर है, किंतु श्रेष्ठ कतई नहीं है. वहीं उनकी तुलना में देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व कहीं अधिक वैचारिक व प्रगल्भ है, जो हमेशा ही महाराष्ट्र की भलाई का विचार करते रहते है. ऐसे में फडणवीस एक तरह से महाराष्ट्र राज्य के लिए गॉड गिफ्ट है.