महाराष्ट्र

फडणवीस ने बेटी की कसम खाकर दी थी राज्यपाल पद की ऑफर

खडसे ने किया रहस्योद्घाटन, फिर साधा पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना

मुंबई हींस /दि.१२ – पिछली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिये जाने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुझे राज्यपाल (Governor) पद की ऑफर दी थी. जिसके लिए उन्होेंने अपने बेटी की कसम भी खायी थी. इस आशय का रहस्योद्घाटन राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने किया है. नाथाभाउ के नाम से सर्वत्र परिचित एकनाथ खडसे ने कहा कि, वे विधानसभा में रहते समय तत्कालीन सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें अपने एंटी चेंबर में बुलाया था और उन्हेें राज्यपाल पद की ऑफर देते हुए कहा था कि, पार्टी नेतृत्व भी इसके लिए तैयार है. पर उन्होंने अपनी बेटी की कसम खाते हुए कहा था कि, नाथाभाउ हम आपको राज्यपाल बनानेवाले है.
इसके बाद जब उन्हें राज्यपाल पद नहीं मिला तो फडणवीस ने उन्हें राज्यसभा में भेजे जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि, महाराष्ट्र से पार्टी नेतृत्व के पास केवल उनका ही नाम भेजा जायेगा. लेकिन इसके बाद कुछ अलग ही नाम राज्यसभा हेतु भेजे गये. इस समय एकनाथ खडसे ने यह भी कहा कि, उनके पास कुछ सबूत व फोटोग्राफ्स है. अगर उन्हें उजागर कर दिया जाये तो सभी को जबर्दस्त धक्का लगेगा. ऐसे में अब खडसे के पास उपलब्ध सबूतों व फोटाग्राफ्स को लेकर तरह-तरह के तर्क-विर्तक लगाये जा रहे है.

Related Articles

Back to top button