महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अपने कार्यकर्ताओें पर लगाम लगायें फडणवीस

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने उठाई मांग

मुंबई/दि.17– केंद्रीय मंत्री स्मृति ईराणी के कार्यक्रम में प्रदर्शन करने हेतु पहुंची राष्ट्रवादी कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओें के साथ भाजपा के पुरूष कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट बेहद निंदनीय है. अत: राज्य के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अंकुश लगाना चाहिए. इस आशय का आवाहन कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, प्रभु श्रीराम व हनुमानजी के नाम पर राजनीति करनेवाले लोगों ने सीतामाता के प्रति भी आदर रखना चाहिए और राजनीति को परे रखते हुए इस घटना की ओर सभी दलों ने बेहद गंभीरता से देखना चाहिए.
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री अमित शाह के जीवन पर आधारित एक किताब के प्रकाशन हेतु कल केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेत्री स्मृति ईराणी का पुणे आगमन हुआ था. जहां पर राकांपा नेताओं द्वारा महंगाई के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया था. इस समय भाजपा व राकांपा कार्यकर्ता एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये और गहमागहमी के बीच राकांपा नेत्री वैशाली नागवडे के साथ मारपीट हुई. इस घटना का हर स्तर पर निषेध किया जा रहा है.

Back to top button