बोगस कंपनी बनाकर प्राप्त किये 482 करोड के नकली बिल
111 करोड रुपए का टैक्स घोटाला, सुरत से गिरफ्तार
-
वस्तु व सेवा कर विभाग को मिली सफलता
मुंबई/दि.12 – बोगस कंपनी तैयार कर 111 करोड का टैक्स घोटाला कर फरार प्रेमी, प्रेमिका को सुरत से गिरफ्तार करने में वस्तु व सेवा कर विभाग को सफलता मिली है. उन्होंने अलग-अलग व्यक्ति के नाम पर बोगस कंपनियां तैयार कर उसके व्दारा 482 करोड रुपए के नकली बिल प्राप्त करने की बात सामने आयी है.
मे.डाल्कींग ओवरसीज की प्रोप्राईटर प्रिया म्हात्रे और मे.प्राईम ओवरसीज के संजीव सिंग ने बडे पैमाने में टैक्स चुराकर शासन के साथ धोखाधडी की, ऐसी जानकारी शासन को मिली. पिछले वर्ष अगस्त में वस्तु व सेवा कर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी पर छापा मारते हुए कार्रवाई की. दोनों संचालक ने नोटीस मिलने के बाद भी उपस्थित न रहते हुए फरार हो गए थे.
सुरत और मुंबई पुलिस की सहायता से सुरत में एक किराये से लिये आलिशान फ्लैट से दोनों को गिरफ्तार किया. यह प्रेमी, प्रेमिका ने अन्य व्यक्तियों के नाम से नकली कंपनी तैयार कर 482 करोड रुपए के नकली बिल प्राप्त कर शासन के साथ 111 करोड रुपए की धोखाधडी की. अदालत ने उन्हें 14 दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.