बुलढाणामहाराष्ट्र

उल्कानगरी में नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश

लोणार पुलिस की कार्रवाई, 5 गिरफ्तार

लोणार /दि.4– उल्कानगरी के रुप में विश्व में पहचाने जाने वाले लोणार शहर में पुलिस ने भारतीय चलन की नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस द्वारा बिछाये गये जाल में 100 और 500 रुपए के नकली नोट चलन में लाने का प्रयास करने वाले आरोपियों को स्थानीय हिरडव चौराहे पर दबोच लिया गया. उनके कब्जे से 100 रुपए की 19 नकली नोट जब्त की गई. लोणार शहर के हिरडव चौराहे पर एक व्यक्ति भारतीय चलन की नोटों की तरह दिखने वाली 100 और 500 रुपए की नकली नोट बाजार में चलन में लाने का प्रयास करता रहने की गोपनीय जानकारी लोणार पुलिस को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने पंच के साथ जाल बिछाया. उस समय आरोपी मोईन खान के पास 100 रुपए के 7 नकली नोट बरामद हुए. इस प्रकरण में सहायक पुलिस निरीक्षक इंगोले की शिकायत पर लोणार थाने में बीएनएस की धारा 179, 180 के तहत मामला दर्ज किया गया है. थानेदार निमिष मेहेत्रे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक धनंजय इंगले ने अपने सहयोगी जवानों की सहायता से इस मामले की गोपनीय जानकारी निकाली, तब घटना में मो. अतिक मो. लुकमान (41), शेख लुकमान शेख कालू (56), सैयद मुजाहीद अली सैयद मुमताज अली (23) और अब्दूल रहीम अब्दूल रशीद (35) का समावेश रहने का पता चला. पुलिस ने इन सभी आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 100 रुपए के 19 नोट जब्त किये. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने के बाद आरोपियों ने बताया कि, लाखों रुपए के नकली नोट पुलिस के डर से जला दिये है. इस घटना में फरार अन्य आरोपियों की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.

Back to top button