अमरावतीमहाराष्ट्र

कारला में पकडा गया फर्जी डॉक्टर

बिना डिग्री के कर रहा था अ‍ॅलोपैथी की प्रैक्टिस

* स्वास्थ विभाग ने किया भंडाफोड, अपराध दर्ज
अमरावती /दि.8– वैद्यकीय व्यवसाय की कोई भी डिग्री नहीं रहने के बावजूद खुद को डॉक्टर दर्शाते हुए मेडीकल प्रैक्टिस करनेवाले फर्जी डॉक्टर को चांदुर रेलवे व तिवसा तहसील के स्वास्थ विभाग ने कारला गांव में रंगेहाथ ट्रैप किया. विगत 2 मई को की गई इस कार्रवाई के समय सुजल समर्थ विश्वास (35, कारला, तह. चांदुर रेलवे) नामक फर्जी डॉक्टर एक मरीज को सलाईन लगाता हुआ धरा गया. जिसके बाद चांदुर रेलवे की तहसील अधिकारी डॉ. प्रियंका निकोसे की शिकायत के आधार पर कुर्‍हा पुलिस ने फर्जी डॉक्टर सुजल विश्वास के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रियंका निकोसे ने चांदुर रेलवे व तिवसा तहसील स्वास्थ विभाग की टीम के साथ विगत 2 मई को कारला गांव में सुजल विश्वास द्वारा किराए का कमरा लेकर वहां चलाए जा रहे गोरखधंधे पर छापा मारा गया. इसक समय सुजल विश्वास ने एक मरीज को सलाईन लगा रखी थी. जांच-पडताल के दौरान पाया गया कि, सुजल विश्वास के पास मेडीकल प्रैक्टिस से संबंधित कोई डिग्री नहीं है. साथ ही उसके बोगस दवाखाने पर कोई फलक भी नहीं लगा हुआ था. इस फर्जी डॉक्टर के दवाखाने से सलाईन, अ‍ॅलोपैथी की कुछ दवाईयां व इंजेक्शन का स्टॉक भी जब्त किया गया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, फर्जी डॉक्टर सुजल विश्वास के खिलाफ सन 2022 में भी शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही सुजल विश्वास ने अपना गोरखधंधा बंद कर दिया गया था और कारला गांव से फरार हो गया था. परंतु कुछ दिन बाद मामला शांत होते ही उसने दुबारा अवैध तरीके से अपने प्रैक्टिस शुरु की. जिसकी जानकारी विस्तार अधिकारी के जरिए स्वास्थ विभाग को मिली. साथ ही साथ आशा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू व उपकेंद्र के कर्मचारियों ने भी सुजल विश्वास के गोरखधंधे की सूचना स्वास्थ विभाग को दी. जिसके बाद डॉ. प्रियंका निकोसे के नेतृत्व में विगत 2 मई को तहसील स्वास्थ विभाग के दल ने कारला गांव पहुंचकर अपना जाल बिछाया और सुजल विश्वास को अवैध तरीके से मेडीकल प्रैक्टिस करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. जिसके खिलाफ कुर्‍हा पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.

Back to top button