खामगांव/दि.10– विविध असाध्य बीमारियों का रामबाण इलाज करने के उद्देश्य से खामगांव में मेडिक प्रैक्टिस करनेवाले हरियाण निवासी एक फर्जी डॉक्टर को खामवगांव शहर पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया. शनिवार दोपहर को की गई एक कार्रवाई में इस फर्जी डॉक्टर के पास एक कार सहित 5 लाख मूल्य की दवाईयां भी जब्त की गई. हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम जीतेंद्र कुमार महासिंग शर्मा (35, पाडा, तह. असंद, जिला करनाल, हरियाणा) बताया गया है. जिसके पास वैद्यकीय उपचार करने का कोई वैध प्रमाणपत्र व लाइसेंस नहीं रहने के बावजूद वह खामगांव शहर के वामन नगर परिसर में अपना क्लिनिक चला रहा था और विगत लंबे समय से मरीजों का इलाज कर रहा था.
खामगांव स्थित जिला सामान्य अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अनंत पेसोडे की शिकायत पर खामगांव शहर पुलिस ने जीतेंद्र शर्मा नामक फर्जी डॉक्टर को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.