महाराष्ट्र

नकली डॉक्टर ने मरीजों को दी जानवर की दवा

पाथर्डी तहसील के करंजी के समीप खंडोबावाडी की घटना

अहमदनगर -दि. 9 पाथर्डी तहसील के करंजी के समीप खंडोबावाडी में एक नकली डॉक्टर ने 30 से 35 मरीजों को जानवरों की दवा दी. यह सनसनीखेज मामला उजागर हुआ. राजेंद्र सदाशिव जवंजाल (आदेशपुरा, कारजा रास्ता, बीड) यह नकली (बोगस) डॉक्टर का नाम है. अदालत ने उसकी जमानत मंजूर की है.
खंडोबावाडी के कई मरीजों को पीट, घुटना दर्द समेत अन्य बीमारी पर अच्छा इलाज करता है, ऐसा दावा करता था. जवंजाल ने 30 से 35 मरीजों को जानवरों की दवा दी. 3-4 दिनों से वह बोगस डॉक्टर खंडोबा वाडी में मरीजों पर इलाज कर रहा था. वह डॉक्टर खुद की पास की दवा व गोलियां मरीजों को देता था. उसके कारण किस तरह की दवा व गोलियां है, यह मरीजों को नहीं पता था. एक युवक ने डॉक्टर की दवा की चिठ्ठी करंजी के दवा विक्रेता को देकर दवा की मांग की. तब दुकानदार ने बताया कि, यह दवा जानवरों की है. तुम इसे मत खाना, ऐसा कहकर दवा दुकानदार ने वहां के प्राथमिक केंद्र के डॉ. दिलीप तांदले को इसकी जानकारी दी. तांदले ने तत्काल उस नकली डॉक्टर से मुलाकात कर जांच की. उसके पास नकली पदवी का सर्टीफिकेट, जानवरों को खिलाई जाने वाली दवा, गोली बरामद की.

Back to top button