महाराष्ट्र

गोदाम से 1.85 करोड की नकली औषधियां जब्त

अन्न व औषध प्रशासन की कार्रवाई

भिवंडी/दि.17– बीड के सरकारी अस्पताल में नकली औषधियों की आपूर्ति भिवंडी के नारपोली स्थित अ‍ॅक्वेटिस बायोटेक प्रा. लि. कंपनी व मे. काबीज जनरीक हाऊस मीरा रोड द्वारा किए जाने का स्पष्ट होते ही कंपनी पर अपराध दर्ज किया गया था. 11 जिलो के सरकारी अस्पतालो में नकली औषधियां वितरित किए जाने की जानकारी सामने आई. उसके बाद प्रशासन जागा और अन्न व औषध प्रशासन के ठाणे कार्यालय द्वारा भिवंडी में स्थित अ‍ॅक्वेटिस बायोटेक प्रा. लि. कंपनी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की गई तथा गोदाम से 1 करोड 85 लाख रुपए की अझीमसीम 500 टैबलेट तथा तत्सम बनावटी औषधियां जब्त की गई.
यह नकली औषधियां मूल उत्पादकों की है, ऐसा दर्शाकर अलग-अलग जगह पर इसकी बिक्री की जाती थी. औषधी की निर्मिती कहां की गई व उसके लिए लगनेवाला कच्चा माल और औषध बिक्री कहां-कहां की गई इसकी जांच करने के लिए औषध निरीक्षक ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. जिसमें कंपनी के मालिक मिहीर त्रिवेदी व विजय चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.

Back to top button