महाराष्ट्रयवतमाल

तीन लाख रुपए के नकली नोट पकडे

धोखाधडी का षडयंत्र विफल हुआ पांच आरोपी गिरफ्तार, मारेगांव पुलिस की कार्रवाई

प्रतिनिधि/ दि.१६ यवतमाल– यहां के एक गिरोह ने शनिवार की रात ८.३० बजे १ लाख के बदले ३ लाख रुपए देने का प्रलोभन दिया और २ हजार रुपए के नकली नोट के बंडल देकर फंसाने का प्रयास किया मगर शिकायतकर्ता के समझ में आते ही उसने मना कर दिया और उसे धमकी देकर १ लाख रुपए लेकर भाग गया था. पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके पास से तीन लाख कीमत के नकली नोट बरामद कर लिए. यह जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुशिलकुमार नायक ने दी. राजू भुजाडे, अरqवद चौघुले, अविनाश जांबुलकर, मारोती पवार, लिलाधर मुरस्कार यह गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों का नाम है. पुलिस ने उन आरोपियों के पास से ८७ हजार रुपए चलन के नोट, ३ लाख रुपए, २ हजार १५० रुपए के नकली नोट, ३ मोटरसायकिल, ५ मोबाइल अपराध में उपयोग किए दो लठ समेत २ लाख १० हजार ५०० रुपए कीमत का माल बरामद किया है. चंद्रपुर जिले के भद्रावती निवासी महेंद्र तिवारी की शिकायत के अनुसार उन्हें १ लाख रुपए के बदल में तीन लाख रुपए देने का कहकर मारेगांव के पांच लोगों ने १ लाख रुपए की धोखाधडी की परंतु इसमें वे फंस गए. निर्धारित चाल के अनुसार भद्रावती में एक व्यक्ति को भेजकर मारेगांव शहर मार्ग पर पांच लोगों के गिरोह ने १ लाख रुपए मांगे. पहले मुझे तीन लाख रुपए दे, ऐसा महेंद्र तिवारी ने कहा, उसपर उन्होंने २ हजार रुपए के नकली नोट के बंडल दिखाए. वे नोट नकली होने की बात तिवारी के समझ में आने के कारण उस गिरोह का प्लान फेल हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया. अदालत ने ५ दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. पुलिस आरोपियों से कडी पूछताछ कर रही है. पुलिस को इस मामले का बडा पर्दाफाश होने की संभावना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button