बुलढाणामहाराष्ट्र

8.83 लाख की नकली नोटा पकडी

बुलढाणा /दि. 10– विदर्भ-मराठवाडा की सीमा पर स्थित बुलढाणा जिले के मसला बु. गांव के निकट एलसीबी और धाड पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई में 8 लाख 83 हजार रुपए के नकली नोट, एक चारपहिया वाहन सहित पुणे के दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई 8 जनवरी को शाम के समय की गई. यह नकली नोट जिले में कहां वितरित की जानेवाली थी और उसकी छपाई कहां की गई है आदि सहित अन्य बातों की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
कुछ दिन पूर्व इंस्टाग्राम के एक अकाऊंट से 1 लाख रुपए के बदले 5 लाख की नकली नोट देने की दावा किया जा रहा था. इस कारण नकली नोट चलन में लाने का संदेह पुलिस को था. इस निमित्त पुलिस ने मामले की सरगर्मी से जांच शुरु कर दी थी. जांच शुरु रहते पुलिस को और एक गोपनीय जानकारी मिली कि, इसमें पुणे से बुलढाणा जिले में नकली नोट लाने की भनक स्थानीय अपराध शाखा को लगी थी. पुलिस ने बुलढाणा जिले के मसला शिवार में नाकाबंदी की. गोपनीय जानकारी के आधार पर एक सिल्वर रंग की एमएच 12-वीवी-0130 क्रमांक की कार पुलिस ने रोकी और गाडी की तलाशी ली तब उसमें एक बॉक्स में 500 रुपए के 1670 और 200 रुपए के 250 नकली नोट बरामद हुए. जो 8 लाख 83 हजार रुपए थे.

Back to top button