
मुंबई/दि.५ – सहृायद्री अतिथिगृह की फॉलसिलिंग अचानक ढह जाने से भगदड मच गई. उस समय पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे पर्यावरण विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे अचानक जोरदार धमाका हुआ धमाके की आवाज सुनकर सभी बाहर निकल आए जहां उन्होनें देखा फॉलसिलिंग ढह गई थी. सुरक्षा जवान व अधिकारियों ने तुरंत आदित्य ठाकरे को बाहर निकाला. किसी को भी चोट नहीं लगी सभी सकुशल बाहर निकल गए. उसके पश्चात आदित्य ठाकरे ने घटनास्थल के फोटो निकाले व राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को घटना की जानकारी दी.