खामगांव/दि.27-बुलडाणा लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में शुक्रवार को देखा गया कि दिव्यांग मतदाता अपने रिश्तेदारों की मदद से मतदान केंद्र पर आये. रिश्तेदारों, पडोसियों के साथ-साथ मतदान केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी और उम्मीदवारों के प्रतिनिधि दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए दौडते देखे गए.
बुलडाणा लोकसभा क्षेत्र में कुल 692 दिव्यांग मतदाता हैं. इसमें सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता मेहकर विधानसभा क्षेत्र में 283 और सबसे कम 57 मतदाता जलगांव जामोद विधानसभा क्षेत्र में हैं. शुक्रवार को घर से वोट देने की सुविधा से वंचित दिव्यांग मतदाता अपने परिजनों की मदद से मतदान केंद्र पर आये. केंद्र पर उपस्थितों ने उनकी मदद की. जिन मतदाताओं के पास घर से मतदान करने की सुविधा थी, उन्होंने मतदान अधिकारियों, पुलिस और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान किया.
* विधानसभावार दिव्यांग मतदाता
बुलडणा 84
चिखली 96
सिंदखेड राजा 89
मेहकर 283
खामगांव 83
जलगांव जामोद 57