महाराष्ट्र

प्रसिद्ध कवि व गीतकार मधुकर घुसले का निधन

कल्याण/दि.१०- प्रसिद्ध कवी व गीतकार मधूकर घुस का आज दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया. वे ७२ वर्ष के थे. वे कल्याण पश्चिम के अशोकनगर वालघुनी परिसर में रहते थे. वे अपने पीछे पत्नी, पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है. भीमगीत व लोकगीत लिखनेवाले घुसले रेलवे में नौकरी पर थे. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर उद्यान में उनकी दोस्तों के साथ महफील सजती थीं.  सोनियाची उगविला सकाळ यह भीमगीत उन्होंने लिखा था. फेमस लोगगीत व भीमगीतों के गायक आनंद शिंदे ने यह गीत गाए थे. इसके अलावा एक वरमाई रुसली ऐन लग्नात हो जी यह गीत स्वर्गीय प्रसिद्ध गायक  प्रल्हाद शिंदे ने गाया था.  डोकं फिरलंय, आत्ता काय लाजायचे यह लोकगीत भी उन्होंने लिखे थे.

Back to top button