नई दिल्ली/दि.12 – केन्द्र सरकार ने सस्ते टिकिट के इंतजार में बैठे लोगों को बडा झटका दिया है. सरकार के विमान कंपनियों को घरेलू उडानों की टिकिट मूल्यों पर 10-30 प्रतिशत तक बढाने की इजाजद दे दी है. गुरूवार को नागरिक उड्डयन निदेशालय ने सभी कंपनियों को न्यूनतम और अधिकतम सीमा लागू कर दी है, साथ ही कुल क्षमता से 80 प्रतिशत यात्रियों के साथ उडान को 31 मार्च 2021 तक बढा दिया है. सरकार द्बारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सभी विमान कंपनियों को अब न्यूनतम 10 प्रतिशत और अधिकतम 30 प्रतिशत किराया बढा सकती है. हालांकि इसमें एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट शुल्क, यात्री सुरक्षा शुल्क (घरेलू मार्ग पर 150 रूपये )और जीएसटी शामिल नहीं है.