महाराष्ट्र

स्वास्थ्य मंत्री टोपे की बैठक में किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास

जालना जिलाधिकारी परिसर की घटना

जालना/दि.५- यहां के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आज एक किसान ने जिलाधिकारी कक्ष के सामने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पता चला है कि जिलाधिकारी कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की समीक्षा बैठक चल रही थीं.
इस बैठक के दौरान बाहर खड़े किसान विलास राठोड़ ने जहर गटक लिया. इस समय पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए किसान को रोका और उसे तुरंत जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. उक्त किसान का जमीन का विवाद है. दो एकड़ जमीन पर अवैध साहुकार कब्जा करने की कोशिश कर रहे है, यह शिकायत किसान की है.

Back to top button