महाराष्ट्रयवतमाल
फांसी लगाकर किसान की आत्महत्या

रालेगांव/दि.4 -अतिवृष्टि और कर्जों तले दबे रहते एक किसान ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार को तडके 4 बजे के दौरान वर्णा ग्राम में उजागर हुई. मृतक किसान का नाम वासुदेव नथ्थुजी आत्राम (45) है. जानकारी के मुताबिक किसान वासुदेव आत्राम बुधवार की रात परिवार के साथ सोये थे. रात 2 बजे के दौरान उन्होंने नींद से उठकर घर के लोहे के पाईप पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली. यह बात सुबह परिवार के सदस्यों के ध्यान में आते ही उन्होंने चीखपुकार की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहं ुचकर पंचनामा किया. किसान के पास 3 एकड खेती है. उस पर जिला मध्यवर्ती बैंक का 50 हजार रुपए का कर्ज है. साथ ही 2 से 4 लाख रुपए निजी कर्ज रहने की जानकारी परिजनों ने दी.