गाज गिरने से किसान की मौत

मेहकर/दि.16– मेहकर तहसील के चायगांव में बुधवार को दोपहर में गाज गिरने से एक किसान की मृत्यु हो गई. मृतक किसान का नाम अर्जुन कुंडलिक रोही (75) है.
जानकारी के मुताबिक किसान अर्जुन रोही बुधवार को खेत में गया, तब दोपहर में बिजली की कडकडाहट के साथ बेमौसम बारिश की शुरुआत हुई. बारिश होने के कारण वह खेत में पेड के नीचे जाकर खडा हो गया. उसी समय पेड पर गाज गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. नागरिकों ने उसे तत्काल मेहकर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button